Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल शहर में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोपी 65 वर्षीय ठेकेदार मो. उस्मान की गिरफ्तारी के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। मंगलवार, 6 मई को भी हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी देने और उसके घर को गिराने की मांग की।
हिंदू संगठनों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर जुलूस को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा खुद मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर में तैनात की गई है।
इससे पहले सोमवार को भी हिंदूवादी संगठनों ने मां नैना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध की शुरुआत की थी और फिर शहर में जुलूस निकाला था। उस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की घटनाएं भी सामने आई थीं।
इस गंभीर घटना पर पूरे प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। नैनीताल की सामाजिक और धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लामिया ने भी आरोपी और उसके परिवार का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। संस्था ने साफ किया है कि आरोपी के परिवार को मस्जिद में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar