Headlines

Nainital: नैनीताल में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण, एसएसपी ने जारी की नई सूची

Dehradun News
शेयर करे-

Nainital: जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं कार्य प्रणाली को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा (आई.पी.एस.) द्वारा निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा अपर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। यह स्थानांतरण आदेश दिनांक 15 मई 2025 को जारी हुए और इनका प्रभाव तत्काल लागू होगा।

जारी सूची के अनुसार निरीक्षक ललिता पाण्डेय को पुलिस लाइन से प्रभारी एएचटीयू नियुक्त किया गया है, जबकि निरीक्षक विपिन चन्द्र पाण्डेय को पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल/सीसीटीएनएस बनाया गया है। उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट को थानाध्यक्ष काठगोदाम से स्थानांतरित कर वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं भेजा गया है।

उप निरीक्षक पंकज जोशी को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है, वहीं विजय मेहता को थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष कालाढूंगी का कार्यभार सौंपा गया है। दिनेश चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से स्थानांतरित कर थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है।

इसके अलावा उप निरीक्षक गौरव जोशी को थाना हल्द्वानी से स्थानांतरित कर प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, जगदीप नेगी को प्रभारी चौकी टीपीनगर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, और मनोज कुमार को प्रभारी चौकी खेड़ा से प्रभारी चौकी टीपीनगर नियुक्त किया गया है।

उप निरीक्षक रजत सिंह कसाना को प्रभारी सम्मन सेल / सीसीटीएनएस से स्थानांतरित कर प्रभारी चौकी खेड़ा, महेन्द्रराज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कुँवरपुर, और देवेन्द्र सिंह राणा को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल भेजा गया है।

इसी क्रम में अपर उप निरीक्षक नवीन चन्द्र सौराड़ी को पुलिस लाइन से थाना बेतालघाट, उदय सिंह राणा को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल तथा विजय कुमार को पुलिस लाइन से चौकी कैंची भेजा गया है।

पुलिस विभाग की इस स्थानांतरण प्रक्रिया को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में प्रयास किए गए हैं।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *