Headlines

Nainital: नैनीताल पुलिस का नशा और सट्टा कारोबार पर शिकंजा, 07 आरोपी गिरफ्तार

Nainital: नैनीताल पुलिस का नशा और सट्टा कारोबार पर शिकंजा, 07 आरोपी गिरफ्तार
शेयर करे-

Nainital: जनपद नैनीताल में अवैध नशे और सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से नशीले इंजेक्शन, कच्ची और अवैध शराब, सट्टा सामग्री और वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर की गई, जिनके तहत जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।

बनभूलपुरा क्षेत्र की कार्रवाई:

थाना बनभूलपुरा पुलिस ने गौला पार्किंग क्षेत्र से साजिद पुत्र गुड्डु (20) निवासी इन्द्रानगर को 12 नशीले इंजेक्शन (7 बुप्रेनोर्फिन व 5 एविल फेनीरामिन) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 120/25 दर्ज की गई।

एक अन्य मामले में आरिश पुत्र मुनीर खां (20) को सट्टा डायरी, पेन, कार्बन पेपर और ₹2540 नकद के साथ रेलवे पटरी के पास से पकड़ा गया। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है (FIR No-121/25)।

वहीं तीसरे अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार (28) को चोरगलिया रोड पर रेलवे फाटक के पास से 2 पेटी अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया, जिसके खिलाफ FIR No-122/25 आबकारी अधिनियम में दर्ज की गई है।

थाना चोरगलिया की कार्रवाई:

यहाँ पुलिस ने उम्मेदपुर से मुकुल सिंह बर्गली (30) को 5 पेटी बीयर और एक आल्टो कार (UK04E2345) के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 45/25 दर्ज की गई है।

दूसरे मामले में रतनपुर नेगी से बुद्धि वल्लभ पलड़िया (48) को 89 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है (FIR No-44/25)।

थाना भवाली की कार्रवाई:

चौकी क्वारब प्रभारी उपनिरीक्षक गोविन्दी टम्टा के नेतृत्व में ईश्वरी सिंह जीना को ग्राम कूल से 89 पाउच अवैध अंगूर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली लालकुआ की कार्रवाई:

लालकुआं पुलिस ने अभिषेक कुमार पुत्र रमेश कुमार (20) को हिम्मतपुर चौम्बाल क्षेत्र से 63 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध एफआईआर संख्या 100/25 के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस की इस अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमें सक्रिय रूप से जुटी रहीं और अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। नैनीताल पुलिस का यह कदम अपराध नियंत्रण की दिशा में सराहनीय माना जा रहा है।

Nainital

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *