Headlines

Nainital: नैनीताल पुलिस का हल्द्वानी और लालकुआं में चला सत्यापन अभियान, 12 भवन स्वामी कोर्ट चालान, ₹1.20 लाख जुर्माना

Nainital: नैनीताल पुलिस का हल्द्वानी और लालकुआं में चला सत्यापन अभियान, 12 भवन स्वामी कोर्ट चालान, ₹1.20 लाख जुर्माना
शेयर करे-

Nainital: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए व्यापक अभियान जारी है। पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं।

इसी क्रम में दिनांक 16 मई 2025 को एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थाना लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल और कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव के नेतृत्व में लालकुआं एवं हल्द्वानी पुलिस, पीएसी एवं एसएसबी बल की संयुक्त टीम द्वारा सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

लालकुआं क्षेत्र के राजीव नगर बोरिंगपट्टी, घोड़ानाला एवं बिंदुखत्ता इलाकों में पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में कुल 58 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने पर 27 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई तथा 2 भवन स्वामियों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान किए गए, जिससे कुल ₹20,000 का जुर्माना वसूला गया।

वहीं, कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में 125 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। यहां 10 भवन स्वामियों को सत्यापन न कराने पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान जारी किए गए, जिससे कुल ₹1,00,000 का जुर्माना वसूला गया।

कुल अभियान में किए गए कार्यों का विवरण इस प्रकार है:

  • कुल सत्यापित व्यक्ति: 183
  • पुलिस अधिनियम अंतर्गत चालानी कार्यवाही: 27 व्यक्तियों पर
  • भवन स्वामी चालान: 12 व्यक्तियों पर
  • कुल वसूला गया जुर्माना: ₹1,20,000

नैनीताल पुलिस की अपील:

जनपदवासी सभी किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों तथा बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन न कराना एक दंडनीय अपराध है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *