Nainital: जनपद नैनीताल में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में शुक्रवार, 9 मई को जिलेभर में “ऑपरेशन रोमियो” और सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अशांति फैलाने वाले 206 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि विभिन्न नियम उल्लंघनों के लिए भारी संख्या में चालान और सीजिंग की कार्रवाई की गई।
इस विशेष अभियान में एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र की अगुवाई में पुलिस टीमों ने हल्द्वानी और रामनगर समेत कई क्षेत्रों जैसे HN इंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटीआई, बरेली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया, गूलर घाटी, भवानीगंज, हनुमानगढ़ी, एसबीआई रोड आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
ऑपरेशन रोमियो की कार्रवाई में:
- सार्वजनिक स्थानों, होटल और ढाबों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने व महिलाओं से अभद्रता करने वाले 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया।
- इन पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 52,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 88,500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।
- 11 वाहनों को सीज किया गया।
सत्यापन अभियान में:
- कुल 278 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
- सत्यापन न कराने पर 61 लोगों पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
- किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 7 मकान मालिकों को 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान जारी किए गए।
एसएसपी प्रहलाद मीणा की विशेष अपील:
एसएसपी मीणा ने कहा कि “जनपद में शांति, सुरक्षा और अनुशासन प्राथमिकता है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन, विशेषकर युवाओं से अपील है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखें और कोई भी असामाजिक गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि घरेलू नौकरों, मजदूरों और किराएदारों का समय से सत्यापन कराना नागरिकों की जिम्मेदारी है।
“सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” उन्होंने स्पष्ट किया।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar