Headlines

Nainital: नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भड़का जनाक्रोश, बाजार बंद, प्रदर्शन तेज

Nainital: नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भड़का जनाक्रोश, बाजार बंद, प्रदर्शन तेज
शेयर करे-

Nainital: नैनीताल में एक बुजुर्ग द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पूरे शहर में जनाक्रोश फैल गया है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी शहरवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, जिसके चलते कई सामाजिक संगठनों और जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मिलकर विरोध मार्च निकाला।

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल जब तल्लीताल पहुंचीं, तो आक्रोशित जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपने के लिए कमिश्नरी का रुख किया। इस दौरान तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद रहे। वहीं, नैनीताल आए पर्यटक होटल कमरों में कैद होकर रह गए हैं, जबकि रेस्टोरेंट बंद होने के कारण उन्हें भोजन और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है।

शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी कैंपस को आज बंद रखा गया है। जनता में पहले से ही विभिन्न घटनाओं को लेकर असंतोष था, जिस पर हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने और आग में घी का काम किया। इसी कारण प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए।

पुलिस को नाबालिग से दुष्कर्म की सूचना देर शाम को मिली। रात करीब साढ़े आठ बजे जब पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया, तो लोगों को घटना की भनक लगी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचने लगे। नौ बजे तक वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

इधर, हल्द्वानी में भी अधिवक्ताओं ने पेशी पर आए आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्याय की मांग की।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *