Headlines

Nainital: नैनीताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन सख्त

Nainital: नैनीताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन सख्त
शेयर करे-

Nainital: विगत 30 अप्रैल को मल्लीताल, नैनीताल में हुई एक घटना के बाद जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इस संबंध में ज़िला मजिस्ट्रेट वंदना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़े सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि जिले की सीमाओं पर चौबीसों घंटे पुलिस चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नैनीताल में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहन पूछताछ की जाए तथा संवेदनशील क्षेत्रों में दिन-रात पुलिस पेट्रोलिंग चलाई जाए। इसके साथ ही जिले में एक व्यापक सत्यापन अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

खुफिया तंत्र को निर्देशित किया गया है कि वह संभावित तनावग्रस्त क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी बनाए रखें। आवश्यकतानुसार इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जाए, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो और असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण बने। आगामी शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए नमाज़ स्थलों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साइबर सेल को भड़काऊ पोस्ट, अफवाहों तथा नफरत फैलाने वाले वीडियो एवं सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु नैनीताल शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सक्षम पुलिस अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सभी परगनों में संबंधित मजिस्ट्रेट को धार्मिक एवं व्यापारी संगठनों से संवाद कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आमजन व पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ज़िला मजिस्ट्रेट ने नैनीताल आने वाले वाहनों, विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की लगातार चेकिंग के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं। इसके साथ ही टैक्सी, बाइक सेवाओं एवं अस्थायी फड़ों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने के लिए उप जिलाधिकारी एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है।

नगर क्षेत्र के गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में नगर पालिका से पूर्व में अलॉट की गई दुकानों एवं घरों को अधिक किराए पर किसी अन्य को दिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ज़िला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका नैनीताल को शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यदि अलॉटमेंट की शर्तों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित अलॉटमेंट को तत्काल निरस्त करने की बात कही गई है।

अंत में, सचिव, जिला विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि नैनीताल नगर क्षेत्र में पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को पुनः शुरू किया जाए। साथ ही अवैध निर्माणों पर किए गए चालानों की सुनवाई 15 दिनों में पूर्ण करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तत्काल की जाए।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *