Nainital: शहर में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ लंबे समय से दुष्कर्म की शिकायत सामने आने के बाद देर रात नैनीताल में भीड़ ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। आरोपी 76 वर्षीय ठेकेदार उस्मान पर पीड़िता के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्थानीय निवासी और हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में कोतवाली की ओर कूच किया। आक्रोशित भीड़ ने पथराव करते हुए कई दुकानों में तोड़-फोड़ की, जिससे शहर का शांतिपूर्ण वातावरण धराशायी हो गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को तैनात किया गया और बैरिकेड्स लगाकर हालात को नियंत्रित किया गया।
भीड़ ने पुलिस पर कार्रवाई में ढील देने का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और शीघ्र न्याय की मांग की। कोतवाली परिसर में धक्का-मुक्की की घटनाएँ भी हुईं, परंतु पुलिस ने संयम बरतते हुए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
एसपी सिटी नैनीताल, डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी ठेकेदार उस्मान पिछले 50 वर्षों से नैनीताल में रहकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लाइसेंसधारी के रूप में कार्यरत था। उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और जांच प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar