Nainital: सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और उनके कार्यालय में कार्यरत अकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी को ₹1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता नैनीताल की एक न्यायालय में कार्यरत है। उसने बताया कि उसके और उसके पाँच सहकर्मियों की एसीपी (Assured Career Progression) प्रक्रिया प्रगति पर थी, जिसके लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में दो सदस्यों ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए थे। परंतु मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा जानबूझकर फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कोषाधिकारी कार्यालय में कार्यरत अकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी ने उसे फोन कर कार्यालय बुलाया और बताया कि सीटीओ (मुख्य कोषाधिकारी) का कहना है कि लाखों रुपये के एरियर के बदले ₹50,000 प्रति व्यक्ति रिश्वत देनी होगी। बातचीत के बाद कुल ₹1,20,000 में सौदा तय हुआ।
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की गई जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता के निर्देशन में निरीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को टीम ने दोनों आरोपियों को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय, नैनीताल में ₹1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने आमजन से भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम में सहयोग की अपील की है। नागरिक सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 या मोबाइल नंबर 9456592300 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar