Headlines

Nainital: रानीबाग-गुलाब घाटी में जाम से जल्द मिलेगी राहत, सड़क चौड़ीकरण और नया ब्रिज होगा निर्माणाधीन

Nainital: रानीबाग-गुलाब घाटी में जाम से जल्द मिलेगी राहत, सड़क चौड़ीकरण और नया ब्रिज होगा निर्माणाधीन
शेयर करे-

Nainital: हल्द्वानी से कैंचीधाम तक पर्यटन सीजन में लगने वाले भारी जाम से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा के निर्देश पर रानीबाग और गुलाब घाटी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण एवं कलसिया नाले पर अधिक भार क्षमता वाला मॉडल ब्रिज बनाए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री टम्टा ने सड़क संबंधी समस्याओं और संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर उन्होंने एनएच, लोक निर्माण विभाग और राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग में जाम की समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी वंदना ने मंत्री को अवगत कराया कि रानीबाग और गुलाब घाटी में जाम से निजात के लिए सड़क सुधार एवं चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही कलसिया नाले पर एक स्थायी पुल के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया।

इसी क्रम में बुधवार देर शाम एनएच और जिला प्रशासन की टीम ने रानीबाग से ज्योलीकोट तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता एनएच प्रवीण कुमार ने बताया कि रानीबाग में सड़क के दोनों ओर लगभग 100 मीटर क्षेत्र में 3 मीटर तक चौड़ीकरण संभव है। वहीं, भीमताल-भवाली मार्ग में कुछ स्थानों पर सड़क को लेवल में लाने के लिए रबर स्टैंड या मलबा भराव का कार्य किया जाएगा।

गुलाब घाटी में भी सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस कार्य से सड़क की चौड़ाई बढ़ने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।

कलसिया नाले पर भारी वाहनों के लिए अधिक भार क्षमता वाला मॉडल ब्रिज बनाने की दिशा में भी कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में एनएच के अधिकारी शीघ्र डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव मंत्रालय को भेज रहे हैं। एडीजी सुदीप चौधरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी जल्द स्वीकृति की बात कह चुके हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक समेत एनएच और प्रशासन की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *