Nainital: 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहे लम्बे सप्ताहांत, हनुमान जयंती, भीमराव अंबेडकर जयंती और साप्ताहिक अवकाश के चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों के नैनीताल जनपद में आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। यह ट्रैफिक प्लान 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।
हल्द्वानी के लिए यातायात व्यवस्था
बरेली रोड और रुद्रपुर से आने वाले पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों को गौला बाईपास रोड, नारीमन तिराहा होते हुए गंतव्य तक भेजा जाएगा। वहीं रामनगर, बाजपुर, कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहन मंगोली व रूसी बाईपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
भारी वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक हल्द्वानी शहर और पर्वतीय क्षेत्रों की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहन भी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।
नैनीताल व कैंचीधाम के लिए विशेष योजना
नैनीताल शहर में पार्किंग स्थलों के भर जाने पर पर्यटक वाहनों को रूसी-1, नारायण नगर व रूसी-2 पर पार्क कराया जाएगा और वहां से शटल सेवा के जरिए नैनीताल भेजा जाएगा।
कैंचीधाम व भवाली की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए रातीघाट मार्ग व सैनेटोरियम भवाली से शटल सेवा संचालित की जाएगी। भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल से शटल सेवा से कैंचीधाम भेजा जाएगा।
पुलिस का अनुरोध
प्रशासन ने समस्त पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह जारी ट्रैफिक प्लान का पालन करें और नैनीताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा व रानीखेत की ओर यात्रा करते समय दिशा-निर्देशों का पालन कर अपनी यात्रा को सुविधाजनक व सुरक्षित बनाएं।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar