Dehradun News: देहरादून में एथलेटिक्स ट्रैक की खोदाई के कारण 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों में बदलाव हो सकता है। पहले राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने थे, लेकिन अब उन्हें 15 फरवरी से 2 मार्च 2025 के बीच आयोजित किया जा सकता है। इस बदलाव की औपचारिक घोषणा आज (मंगलवार) को मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की बैठक में की जा सकती है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार को नई दिल्ली में आईओए और जीटीसीसी की बैठक में राज्य की खेल तैयारियों को लेकर सवाल उठे थे। बैठक के दौरान आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा के सामने देहरादून के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक की खोदाई की तस्वीरें रखी गईं। आरोप लगाया गया कि ट्रैक को मनमाने ढंग से खोदा गया है और इसे तैयार करने में दो महीने से अधिक समय लगेगा, ऐसे में 38वें राष्ट्रीय खेल कैसे आयोजित होंगे।
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि एथलेटिक्स इवेंट को हल्द्वानी में शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया। इसके बाद, आईओए की ओर से उत्तराखंड शासन को पत्र जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि चीन में एशियाई विंटर गेम्स 7 से 14 फरवरी के बीच होंगे, ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की तारीखों को 15 फरवरी से 2 मार्च तक शिफ्ट किया जाए ताकि चीन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लेने का मौका मिले।
अब राज्य सरकार अपने पूर्व दावों को सही साबित करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, खेल अधिकारियों का कहना है कि सभी खेल संघ अभी तक तैयार नहीं हैं, जबकि खेल संघ का आरोप है कि राज्य सरकार ने जितने दावे किए थे, उन अनुसार जमीनी तैयारियां नहीं की गई हैं। अभी तक सभी कैम्प भी नहीं लगाए गए हैं।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar