Dehradun News: 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए उत्तराखंड में चल रही तैयारियों को लेकर अब अंतिम फैसला 24 नवंबर को होगा, जब खेलों के तकनीकी संचालन (जीटीसीसी) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के बीच नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में जीटीसीसी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जो राज्य में खेलों के आयोजन के लिए तैयारियों का जायज़ा लेगी।
16 से 18 नवंबर तक जीटीसीसी ने उत्तराखंड के विभिन्न शहरों का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान टीम ने देहरादून, हरिद्वार, शिवपुरी, हल्द्वानी, टिहरी और रुद्रपुर में प्रस्तावित खेलों के स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य खेल परिसरों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सड़क मार्ग के अलावा हेलिकॉप्टर से भी इन स्थानों का दौरा किया, ताकि पूरे राज्य में खेलों के आयोजन के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का सही मूल्यांकन किया जा सके।
जीटीसीसी द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद, खेलों की आयोजन तैयारी की रिपोर्ट 24 नवंबर को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सामने पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में जीटीसीसी यह बताएगी कि वह उत्तराखंड की तैयारियों से कितनी संतुष्ट है और यदि किसी सुधार की आवश्यकता है तो उसे कैसे लागू किया जा सकता है। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य का खेल निदेशालय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेगा और खेलों के आयोजन को भव्य बनाने के लिए आगे की योजनाओं पर काम शुरू कर सकेगा।
राज्य के विशेष प्रमुख सचिव, खेल, अमित सिन्हा ने इस महत्वपूर्ण बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि 24 नवंबर को भारतीय ओलंपिक संघ के साथ जीटीसीसी की बैठक तय है, जिसमें खेलों के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। सिन्हा ने कहा, जीटीसीसी की रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस बीच, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए डीओसी की नियुक्ति का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को तीन नए डीओसी की नियुक्ति की गई, और अब तक कुल 23 डीओसी नियुक्त किए जा चुके हैं। इन डीओसी का चयन संबंधित खेल की नेशनल फेडरेशन करती है, और उनका मुख्य काम प्रतियोगिताओं की तैयारियों और संचालन में अहम भूमिका निभाना होता है।
खेलों की तैयारियों को लेकर सरकार और खेल विभाग की निरंतर निगरानी भी जारी है। इस सिलसिले में विशेष प्रमुख सचिव, खेल, अमित सिन्हा गुरुवार को रुद्रपुर का दौरा करेंगे, जहां वे खेलों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों का जायज़ा लेंगे।
राज्य सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कई कदम उठाए हैं। खेलों का आयोजन राज्य के लिए न केवल एक ऐतिहासिक अवसर है, बल्कि इससे राज्य की खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उत्तराखंड में होने वाले इन राष्ट्रीय खेलों में कुल 34 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, और इसके लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयासरत है। 24 नवंबर को होने वाली बैठक के बाद उम्मीद है कि खेलों के आयोजन को लेकर आखिरी कदम उठाए जाएंगे और आयोजन की दिशा स्पष्ट होगी।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar