New Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

New Delhi News
शेयर करे-

New Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। जहरीली हवा और घने कोहरे ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को 494 दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक और “अति गंभीर” श्रेणी में है। कई इलाकों में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य, यातायात और जनजीवन पर इस संकट का गहरा असर पड़ा है।

दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है। सोमवार को सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता क्रमशः 150 मीटर और 100 मीटर तक दर्ज की गई। यह स्थिति दिनभर बनी रही। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस दौरान ठंड और स्मॉग की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण ने स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी है। सोमवार को लोनी में AQI 500, संजय नगर में 478, वसुंधरा में 469 और इंदिरापुरम में 436 दर्ज किया गया। गाजियाबाद का AQI भी 438 पर बना हुआ है। पार्कों में सन्नाटा पसरा हुआ है, और कुछ लोग जो सुबह की सैर पर निकले, वे सांस लेने में परेशानी के चलते वापस लौटने पर मजबूर हो गए।

धुंध और प्रदूषण ने परिवहन सेवाओं को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता इतनी घट गई कि 15 विमानों को अन्य एयरपोर्ट (जयपुर, देहरादून और लखनऊ) की ओर मोड़ना पड़ा। वहीं, 22 ट्रेनें देरी से चलीं और नौ ट्रेनों को रोकना पड़ा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

प्रदूषण के चलते जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और कमजोर समूहों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी है।

 

 

New Delhi News

 

 

For Latest New Delhi News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *