New Delhi News: भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डा. नरेश बंसल ने गुरुवार को संसद में एम्स ऋषिकेश के विस्तारीकरण और निजी अस्पतालों में महंगे इलाज को लेकर गंभीर चिंता जताई।
संसदीय कार्यवाही के दौरान, डा. बंसल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है और अस्पताल में बेडों की संख्या कम पड़ रही है। उन्होंने बताया कि न केवल उत्तराखंड, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई मरीज इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं। ऐसे में अस्पताल का विस्तार अत्यंत आवश्यक हो गया है।
इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सहानुभूति जताते हुए, इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद, राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने स्पेशल मेंशन के तहत निजी अस्पतालों में इलाज के महंगे खर्च को लेकर सरकार से दखल की मांग की। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए निजी अस्पतालों में इलाज कराना अत्यधिक महंगा हो गया है। बंसल ने सरकार से आग्रह किया कि निजी अस्पतालों में इलाज की युक्तिसंगत दरें निर्धारित करने के लिए नीति बनाई जाए।
उन्होंने कहा, “देश में निजी अस्पतालों की दरों में असमानता है और इसका खामियाजा गरीब और मध्यम वर्ग को भुगतना पड़ता है। इलाज के खर्चे के कारण कई बार लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है।”
डा. बंसल ने यह भी सवाल उठाया कि जब छोटी-छोटी मेडिक्लेम कंपनियां निजी अस्पतालों से समझौता करके सस्ती दरों पर इलाज करा सकती हैं, तो सरकार क्यों निजी अस्पतालों के लिए इलाज की दरें तय नहीं करती। उन्होंने सरकार से निजी अस्पतालों में विभिन्न उपचार और प्रक्रियाओं की दरें निर्धारित करने की मांग की, ताकि आमजन को उचित और सस्ती चिकित्सा सेवा मिल सके।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar