New Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नए साल के जश्न के दौरान रेव पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक इंटरस्टेट तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 3.5 किलोग्राम उम्दा क्वॉलिटी की मलाना क्रीम (हशीश) बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया कि डीसीपी भीष्म सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने रेव पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई को रोकने के लिए ऑपरेशन चलाया था। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने यह ड्रग्स नए साल की रेव पार्टियों में सप्लाई करनी थी, लेकिन पुलिस ने उनके पकड़े जाने से पहले ही ड्रग्स को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोविंद, घनश्याम और बुधराम शामिल हैं, जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निवासी हैं। इनमें से गोविंद और घनश्याम लेबर का काम करते हैं, जबकि बुधराम ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर ऑपरेशन चलाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों से बरामद मलाना क्रीम (हशीश) को दिल्ली और साउथ दिल्ली में न्यू ईयर ईव की रेव पार्टियों में सप्लाई करना था। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि इस ड्रग्स की तस्करी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली और अन्य राज्यों में की जाती रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलाना क्रीम, हशीश की एक विशेष किस्म है, जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाना घाटी में उगती है। यह चरस की सबसे बेहतरीन किस्मों में मानी जाती है और इसकी स्वाद, बनावट और गंध अन्य हशीश से अलग होती है। इसे ‘काला सोना’ भी कहा जाता है और यह दुनिया भर में प्रसिद्ध है। भारत में, विशेषकर हिमाचल प्रदेश और आस-पास के राज्यों में, मलाना क्रीम की कीमत 4,000 से 10,000 रुपये प्रति ‘तोला’ (10 ग्राम) के बीच होती है।
यह हशीश भांग के पौधों से निकलने वाली राल से बनता है, जिसे हाथों से रगड़कर निकाला जाता है। हिमाचल प्रदेश के मलाना क्षेत्र में भांग का पौधा स्वाभाविक रूप से उगता है, और यहां पर सुरक्षा एजेंसियां अवैध भांग के खेतों की तलाश में रहती हैं। हालांकि, मलाना क्रीम की खेती और सेवन भारत में गैरकानूनी नहीं है, लेकिन इसकी तस्करी पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जाती है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ समय पहले 30 किलो मलाना क्रीम बरामद की थी, जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये थी। इस तस्करी से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ पुलिस अब भी कार्रवाई कर रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar