New Delhi News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराते हुए श्तनखाहीश् सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें और उनके कैबिनेट मंत्रियों को दो महीने पहले श्तनखैयाश् घोषित किए जाने के बाद दी गई।
सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त साहिब पर पंच सिंह साहिबों के सामने हाजिर हुए, जहां उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार किया। उन्होंने सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को माफी देने का मुद्दा स्वीकार किया और निर्दाेष सिखों की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारियों को बढ़ावा देने की बात भी कबूल की। इसके अलावा, उन्होंने राम रहीम के माफी को लेकर अखबारों में विज्ञापन देने की बात भी स्वीकार की।
अकाल तख्त के जत्थेदारों ने सुखबीर सिंह बादल और अन्य मंत्रियों को सजा के रूप में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के शौचालय की सफाई करने, जूठे बर्तन साफ करने, श्रद्धालुओं के जूते साफ करने और रोजाना होने वाले कीर्तन में शामिल होने की जिम्मेदारी दी है। इसके अतिरिक्त, उन्हें अपने गले में श्तनखैयाश् लिखी पट्टिका पहनने और समागम में बोलने की मनाही भी लगाई गई है। उन्हें श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठने की भी सजा दी गई है।
For Latest New Delhi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar