New Delhi News: दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में आज सुबह 11:48 बजे एक संदिग्ध धमाका हुआ। यह धमाका मिठाई की दुकान के सामने खड़े एक रेहड़ी वाले के पास हुआ। धमाके की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली। घटना स्थल के पास ही वीर सावरकर पार्क स्थित है, और इसके कुछ ही कदम दूर सेंट मारग्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है।
धमाके के बाद सड़क पर सफेद पाउडर बिखरा हुआ पाया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और घटनास्थल पर फोरेंसिक लैब, एनडीआरएफ, साइबर विंग, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की टीमें जांच में जुटी हैं। इसके अलावा, यदि विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ तो एनएसजी और एनआईए की टीमों को भी बुलाया गया है।
धमाके में एक वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना उस स्थान के पास हुई, जहां दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कार्यालय भी स्थित है। स्थानीय पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
यह धमाका उसी क्षेत्र में हुआ है, जहां अक्टूबर माह में रोहिणी सेक्टर-14 के सीआरपीएफ स्कूल के पास भी एक तेज धमाका हुआ था। उस धमाके की जांच भी दिल्ली पुलिस आतंकवादी गतिविधियों समेत सभी पहलुओं से कर रही है।
धमाके की आवाज तीन से चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, और इसके बाद हवा में सफेद धुएं का गुबार फैल गया। इसके परिणामस्वरूप आसपास की दुकानों, कार्यालयों और वाहनों के शीशे टूट गए।
For Latest New Delhi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar