New Delhi News: संसद के दोनों सदनों में आज फिर हंगामा हुआ, जब बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच तीखी झड़प हो गई। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्का-मुक्की की घटना सामने आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई, वहीं भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला था। इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठी राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसद मकर द्वार पर आमने-सामने आ गए और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक कांग्रेस सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए। इस दौरान वह नीचे गिर गए और सिर में चोट आई। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए और उन्हें तत्काल आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद राहुल गांधी ने इस आरोप पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “हां, ऐसा हुआ। वे हमें प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश कर रहे थे, और तभी यह घटना घटित हुई। मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्कामुक्की हुई।” राहुल ने आरोपों को लेकर सफाई दी, लेकिन भाजपा नेताओं ने उन्हें जिम्मेदार ठहराया।
इस घटना के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर घायल सांसदों का हाल-चाल लिया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और पीयूष गोयल समेत अन्य भाजपा नेता आरएमएल अस्पताल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मिलने पहुंचे। भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे असंवेदनशील और अनावश्यक राजनीतिक हंगामा करार दिया।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar