New Delhi News: चुनाव से पहले बन रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर कार्ड, 11 गिरफ्तार

New Delhi News
शेयर करे-

New Delhi News: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में 6 बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये आरोपित फर्जी वेबसाइट के माध्यम से अवैध दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान पत्र बनाकर घुसपैठियों को भारत का नागरिक साबित करते थे।

फर्जी वेबसाइट से बने जाली दस्तावेजः
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण, अंकित चौहान के अनुसार, इस गिरोह ने फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल करते हुए जाली दस्तावेज तैयार किए थे। ये दस्तावेज बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में अवैध रूप से रहने और नागरिकता का दावा करने में मदद करते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का झांसा देते थे।

डीसीपी चौहान ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठिये जंगलों के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से भारत में प्रवेश करते हैं। अब तक, इस गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में फर्जी आधार कार्ड ऑपरेटर और तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि वे राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जा चुकी है।

दिल्ली के प्रमुख बाजार संघों और व्यापारिक संगठनों ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया है। संगठनों ने बाजारों में रिक्शा चालक और कूड़ा उठाने वालों में से घुसपैठियों की पहचान करने के लिए पुलिस और एमसीडी को सूचना देने का निर्णय लिया है। सीटीआई, फेस्टा, डीएचएमए और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जैसे संगठनों ने इस पहल में सहयोग देने का संकल्प लिया है।

फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि बाजारों में घुसपैठियों के खिलाफ एक ठोस कदम उठाया जाएगा। वहीं, दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने कहा कि चांदनी चौक इलाके में भी अभियान चलाकर घुसपैठियों की पहचान की जाएगी, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में बेघर और कूड़ा बीनने वाले लोग पाए जाते हैं।

इन व्यापारिक संगठनों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किया है कि घुसपैठियों की पहचान के बाद पुलिस और एमसीडी को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा, दुकानों और घरों में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन भी किया जाएगा।

 

 

New Delhi News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *