अब इस मंदिर में नहीं होगी आक्सीजन की कमी, लगेगा आक्सीजन प्लांट

अब इस मंदिर में नहीं होगी आक्सीजन की कमी, लगेगा आक्सीजन प्लांट
शेयर करे-

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में स्थित पाताल भुवनेश्वर की सुरक्षा एवं सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में मंदिर के मुख्य पुजारी एव समिति के पदाधिकारी अथवा संबंधित अधिकारियो की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पाताल भुवनेश्वर के मुख्य पुजारी नीलम सिंह भंडारी ने जिलाधिकारी को पाताल भुवनेश्वर मैं सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षात्मक कार्य, शौचालय, विद्युत, वाहन पार्किंग, साफ सफाई, गुफा में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा हेतु ऑक्सीजन व्यवस्था के अलावा अन्य के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह गंगोलीहाट को एसडीआरएफ एवं समस्त मंदिर समिति के सदस्य एवं गाइड को साथ लेकर सुरक्षात्मक एक्टिविटीज करते हुए समस्याओं के निदान हेतु विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी को छोटे-छोटे ऑक्सीजन किट क्रय करने, यात्रियों की सुविधा,सुरक्षा एवं पाताल भुवनेश्वर के अंदर होने वाली गतिविधियों से संबंधित जानकारी होर्डिंग एवं बैनर लगाने, एक समय पर कम से कम यात्री गाइड के साथ गुफा में प्रवेश करने की व्यवस्था, वॉकी-टॉकी बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को पाताल भुवनेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट बनाने हेतु निरीक्षण एवं प्रशिक्षण, विद्युत व्यवस्था, सीसी कैमरे , मंदिर, मंदिर परिसर में डिस्प्ले एवं इनफॉरमेशन सेंटर निर्माण के अलावा प्रस्तावित ध्यान केंद्र निर्माण, एप्रोच रोड कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने सीओ परवेज अली को सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था,सीएमओ को पर्याप्त मात्रा में एंटीबायोटिक दवाइयां की व्यवस्था करने के अलाव पर्यटन अधिकारी को तत्काल पाताल भुवनेश्वर से संबंधित सुरक्षात्मक दृष्टि से एसोपी बनाने के निर्देश दिए। बैठक मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह हयांकी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अब इस मंदिर में नहीं होगी आक्सीजन की कमी, लगेगा आक्सीजन प्लांट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *