Pithoragarh: नेपाल के अछाम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या, दो गिरफ्तार

Pithoragarh: नेपाल के अछाम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या, दो गिरफ्तार
शेयर करे-

Pithoragarh: पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट से सटे नेपाल के अछाम जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो युवतियों की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अछाम के ढकारी गांव पालिका-8 की निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का का फोन पर ढकारी गांव पालिका-3 के दीपेश और राजेश बुढ़ा से संपर्क हुआ था। जब दोनों युवतियां जंगल में बकरियां चराने गईं, तो दोनों युवक उनसे मिलने पहुंचे।

बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान राजेश ने इशरा से प्रेम प्रस्ताव किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। हालांकि, सरस्वती ने दीपेश के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे नाराज दीपेश ने पत्थर से हमला कर सरस्वती की हत्या कर दी। यह देखकर इशरा ने गांववालों को जानकारी देने की बात कही, जिसके बाद दीपेश ने उसे भी पत्थरों से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद जब दोनों युवतियां घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जंगल में दोनों के शव देखकर परिवार स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिला प्रहरी प्रवक्ता सब-इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *