DEHRADUN। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सुबह साढ़े 11 बजे से सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि गैरसैंण में 21 अगस्त से मानसत्र का आयोजन हो रहा है। मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा नगर निकाय चुनाव को देखते हुए आज हो रही बैठक में ओबीसी आरक्षण लागू करने पर भी सहमति बन सकती है। साथ ही शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रीमंडल के समक्ष रखे जाने की संभावना है। मंत्रीमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है।
Chief Editor, Aaj Khabar