हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत है। लेकिन उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचने पर उत्तराखंड की जनता के कुछ प्रश्न है जिनको लेकर भाजपा पूरी तरह से मौन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर उत्तराखंड की जनता को आशा है कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर वह अपनी व अपनी पार्टी के दृष्टिकोण को स्पष्ट करेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया के मध्यम से कई सवाल भी उनसे पूछे हैं। उन्होंने अंकित भंडारी मर्डर केस में शामिल भाजपा के वीआईपी नेता का नाम खुलासा करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आस्था के केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में 230 किलो गायब सोने को गायब करने वाले का नाम भी उजागर करने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने पेपर लीक और भर्ती घोटाले के असली आरोपी को भी सामने लाने की मांग की है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराध, भू कानून की अनदेखी को लेकर भी केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सभी जिलों के जिलाध्यक्ष इन्हीं मामलों को लेकर प्रधानमंत्री से अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar