Ramnagar News: बरसाती नाले में बह गई कार, चार लोगों की जान बचाई

Ramnagar News
शेयर करे-

For Latest Ramnagar News Click Here

Ramnagar News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में मंगलवार, 20 अगस्त को एक बड़ा हादसा हुआ। ढिकुली के पास नेशनल हाईवे 309 पर एक बरसाती नाला उफान पर आ गया, और इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार तेज बहाव में बह गई। हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने कठिनाई से रेस्क्यू किया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

19 अगस्त से उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिसके कारण बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं। मंगवलार शाम को इसी तरह के एक बरसाती नाले में बड़ा हादसा होते-होते बचा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने उफनते नाले की परवाह किए बिना कार को पानी में उतार दिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार नाले को पार नहीं कर पाई और उसमें सवार चार लोग बहने लगे।

रिसॉर्ट में काम करने वाले कमल रावत ने अपनी जान की परवाह किए बिना कार में बैठे बुजुर्ग दंपति, उनके पोते और ड्राइवर को बचाया। कार काफी दूर तक बह गई थी, लेकिन कमल रावत ने जोखिम उठाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। कार अभी भी पानी में फंसी हुई है।

रामनगर के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सवार सुरक्षित हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के कारण नालों का जल स्तर बढ़ गया है, इसलिए उफनते नालों को पार करने का प्रयास न करें, क्योंकि यह बहुत जोखिम भरा हो सकता है।

Ramnagar News

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *