Ramnagar News: रामनगर के मलानी ब्लॉक की मिलान बिजरानी रेंज में गश्त के दौरान एक नर हाथी मृत पाया गया। हाथी की उम्र करीब 20-25 वर्ष बताई जा रही है और उसके दोनों दांत सुरक्षित थे। मृत हाथी का शव कक्ष संख्या 13 और 11 के पास पाया गया, जिसकी सूचना स्थानीय स्टाफ ने उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला और उपनिदेशक राहुल मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मृत हाथी के पास बाघ के पैरों के निशान मिले, साथ ही हाथी की पीठ पर बाघ के पंजों और दांतों के निशान भी थे। स्थानीय स्टाफ के मुताबिक, बाघ ने पिछले 2-3 दिनों से हाथी का पीछा किया था। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि बाघ ने हाथी का पीछा कर उसे थका दिया, जिसके कारण हाथी की मृत्यु हो गई।
नियमानुसार शव विच्छेदन (पोस्टमॉर्टम) की प्रक्रिया शुरू की गई और विसरा सैंपल एकत्रित कर आगे की जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं।
मृत हाथी के आसपास और स्थल पर निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar