Ramnagar News: उत्तराखंड के रामनगर के रिंगोड़ा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक बाघ ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला अन्य महिलाओं के साथ हाईवे किनारे घास काट रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर उसे घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया।
रिंगोड़ा गांव की रहने वाली तुलसी देवी (60) अन्य महिलाओं के साथ बुधवार सुबह हाईवे किनारे घास काटने गई थी। जब वह रिंगोड़ा मजार के पास घास काट रही थी, तभी घात लगाए बैठे एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ ने उसे घसीटते हुए करीब 500 मीटर दूर कोसी नदी की ओर ले जाकर उसका शिकार किया। अन्य महिलाओं ने यह घटना देखी और तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन की। 500 मीटर दूर कोसी नदी के पास महिला का शव बरामद किया गया।
महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को 2 किलोमीटर तक पैदल ले जाकर हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि वन विभाग ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को उचित ढंग से लागू नहीं किया। वे रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला और कोसी रेंजर शेखर तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar