Ramnagar News: रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचैरी क्षेत्र के क्यारी गांव में जंगल से घास लेने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव जंगल में क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति को बाघ द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर बुजुर्ग के कपड़े और मोबाइल मिलने के कारण इस आशंका को बल मिला कि जंगली जानवर ने उसे अपना शिकार बनाया है।
पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिलने पर उनके परिजनों ने स्थानीय स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला। इसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई और तलाश का अभियान शुरू किया गया। इस सर्च ऑपरेशन में वन विभाग की टीम और गांववाले शामिल थे। काफी समय बाद बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, जो बुरी तरह से क्षत विक्षत था।
बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान भुवन चंद्र बेलवाल के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में वन्यजीवों के हमलों का खतरा और बढ़ गया है। इससे पहले, रामनगर वन प्रभाग के ओखलाढुंगा क्षेत्र में बाघ ने एक महिला शांति देवी को अपना शिकार बना लिया था। इसी तरह की एक अन्य घटना पिछले दिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के नेपाली बस्ती में भी हुई, जहां 38 वर्षीय प्रेम को बाघ ने मार डाला।
इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने रामनगर-ढेला मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया, साथ ही बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग की। इन लगातार हमलों के कारण क्षेत्र में चिंता और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar