Headlines

Ramnagar: रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने पेपरलेस रजिस्ट्री कानून का किया विरोध

Ramnagar: रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने पेपरलेस रजिस्ट्री कानून का किया विरोध
शेयर करे-

Ramnagar: रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने पेपरलेस रजिस्ट्री के नए कानून की कड़ी आलोचना की है, इसे अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का कहना है कि राज्य सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जो वकीलों, दस्तावेज लेखकों, आरायजनवीस और मुंशियों के रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं।

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, सचिव गौरव गोला, उपाध्यक्ष प्रबल बंसल, फिरोज अंसारी, उपसचिव मनु अग्रवाल, भोपाल रावत, मनोज बिष्ट, राकेश राही, नावेद सैफी और लाइक अहमद सहित कई अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स और जीएसटी के संपूर्ण कार्यों को ऑनलाइन कर दिया था, जिससे अधिवक्ताओं का कार्यक्षेत्र प्रभावित हुआ। अब रजिस्ट्रेशन प्रणाली को पेपरलेस कर दिया गया है, जिससे फर्जीवाड़े और कर चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

एसोसिएशन का कहना है कि सरकार सिर्फ अपने राजस्व बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, जबकि अधिवक्ताओं और अन्य संबंधित पेशेवरों के रोजगार संकट की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने इस कानून की पुनः समीक्षा की मांग की है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *