Roorkee: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार घायल बदमाश अंशुल पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बदमाश की तलाश के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
घटना सोमवार रात की है जब भगवानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल निवासी हरचंदपुर, कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह लघुशंका का बहाना बनाकर बाथरूम गया और वहां से खिड़की के रास्ते कूदकर फरार हो गया। बदमाश के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत इलाके में चेकिंग और तलाशी अभियान तेज कर दिया है, लेकिन अभी तक बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि अंशुल और उसके साथी शिवम पर फरवरी माह में नन्हेड़ा गांव में लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar