Roorkee News: मंगलवार सुबह रुड़की लक्सर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज की बस ने दो बाइक सवारों और एक स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश डिपो की बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी। जैसे ही बस रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, बस चालक ने सामने चल रही एक अन्य बस को गलत साइड से ओवरटेक करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बस ने सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद तीनों वाहन दूर तक घिसटते चले गए, जिससे मार्ग पर जाम लग गया। दुर्घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। जानकारी मिलने पर सीओ नरेंद्र पंत और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने तीनों घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद लक्सर रुड़की मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही, जिसे पुलिस ने राहत कार्यों के बाद खुलवाया और यातायात को सामान्य किया।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar