Roorkee News: मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने वाली कंपनी में रविवार रात करीब 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगातार प्रयास करती रही।
यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बागला पॉली फिल्म्स इंडस्ट्रियल एरिया में हुई, जो कई वर्षों से स्थापित एक प्रमुख फैक्ट्री है। गनीमत रही कि रविवार होने के कारण अधिकतर कर्मचारी फैक्ट्री में नहीं थे। जो कर्मचारी अंदर थे, वे तुरंत बाहर की ओर दौड़ पड़े।
फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते धमाके होने लगे, जिससे आग का विकराल रूप सामने आया।
आग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास से 10 दमकल गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई। सुरक्षितता को ध्यान में रखते हुए, आसपास की अन्य कंपनियों के कर्मचारियों को भी बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही, आसपास की कंपनियों की बिजली भी काट दी गई है। आग बुझाने का काम अभी जारी है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar