For Latest Roorkee News Click Here
Roorkee News: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम पूर्व प्रधान प्रत्याशी मुजम्मिल और गांव के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडों से विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने बीच चौराहे पर हिंसा का नंगा प्रदर्शन किया।
घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों पक्षों के बीच बीच-बचाव किया।
पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई और पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, मुजम्मिल कोटा माछाहेडी गांव का निवासी है और पूर्व प्रधान प्रत्याशी रह चुका है। मंगलवार की शाम जब मुजम्मिल किसी काम से जा रहा था, तभी उसका विवाद गांव के युवकों के साथ हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने चौराहे पर लाठी-डंडे चलाए। बताया गया कि झगड़े की वजह मोबाइल फोन के खराब होने को लेकर कहासुनी थी। एक पक्ष के लोग शाहबाज नामक व्यक्ति की टेलीकॉम दुकान पर गए थे, जहां मोबाइल में खराबी आने के बाद उनका विवाद हुआ। इस दौरान मुजम्मिल को सुलह कराने के लिए बुलाया गया, लेकिन विवाद बढ़ गया और मुजम्मिल के साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों को धनोरी चौकी में लाकर उनसे पूछताछ की और शांति भंग के आरोप में चालान किया। चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली गई है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar