For Latest Roorkee News Click Here
Roorkee News: रुड़की के सुल्तानपुर स्थित अकबरपुर ऊद गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से देर रात दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। सुबह करीब आठ बजे छात्राओं के लापता होने की जानकारी मिलने पर उनके परिजन छात्रावास परिसर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। छात्राओं के गायब होने की सूचना पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, लापता छात्राएं कक्षा नौ और कक्षा दस की हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि छात्रावास की वार्डन रात के समय वहां मौजूद नहीं रहती, और छात्रावास का संचालन भोजन माता और चौकीदार के भरोसे किया जा रहा है। लक्सर कोतवाली के एसआई मनोज गैरोला ने मामले की जांच की पुष्टि की है और कहा कि जांच जारी है।
Chief Editor, Aaj Khabar