Roorkee, पिरान कलियर: पिरान कलियर क्षेत्र की रतमऊ नदी में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। उस वक्त दर्जनों जायरीन नदी में स्नान कर रहे थे। जानकारी मिलते ही धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायरीनों को तुरंत नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
रतमऊ नदी में स्नान करने की जायरीनों के बीच एक विशेष मान्यता है, जिसके अनुसार वे मानते हैं कि इस नदी में स्नान करने से उनके ऊपर के असरात (ऊपरी साया) समाप्त हो जाते हैं। इस मान्यता के चलते रोजाना कई जायरीन इस नदी में स्नान करने आते हैं। बावनदर्रा रतमऊ नदी में पहले भी कई जायरीनों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिससे यह स्थान संवेदनशील माना जाता है।
गुरुवार को हाजरी देने के लिए कलियर आए जायरीन जब स्नान कर रहे थे, तभी अचानक जलस्तर बढ़ गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी जायरीनों को सुरक्षित हटा लिया। धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar