Rudraprayag News: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं और क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
शनिवार को सीएम धामी ने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की। इसके बाद वह सोनप्रयाग और अन्य स्थानों पर प्रचार के लिए पहुंचे।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस सीट पर उपचुनाव दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद हो रहा है।
भाजपा ने मंडल से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है और उनकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को दूरस्थ गांवों में जनसंपर्क के लिए कहा गया है।
सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक और जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता केदारनाथ विस के गांव-गांव जाकर एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं।
For Latest Rudraprayag News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar