For Latest Rudraprayag News Click Here
Rudraprayag News: केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया है। यह घटना 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग के बाद की है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर उस दिन खराब हो गया था, और इसे ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा था।
शनिवार सुबह जब हेलिकॉप्टर को एमआई-17 द्वारा लिफ्ट किया जा रहा था, तो थारू कैंप के पास एक वायर टूट गया, जिससे हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया। इस दौरान एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ गया था। पायलट ने खतरे को भांपते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई को तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से आपात लैंडिंग कराई थी, और सभी यात्री सुरक्षित रहे थे। शनिवार को, गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना के अनुसार, वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन के हेलिकॉप्टर को हैंग कर गौचर ले जा रहा था, लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण उसे थारू कैंप के पास घाटी में ड्रॉप करना पड़ा।
हेलिकॉप्टर में कोई यात्री या समान नहीं था। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना कर रही है। अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि हेलिकॉप्टर क्रैश से संबंधित अफवाहों को फैलाने से बचें।
Chief Editor, Aaj Khabar