Rudrapur: रुद्रपुर में पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

Rudrapur: रुद्रपुर में पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार
शेयर करे-

Rudrapur: रुद्रपुर में एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से पकड़े गए आरोपी की पहचान तसब्बर हुसैन निवासी ग्राम सैजना, थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

बरेली से लाकर सितारगंज में बेचने की थी योजना

एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एम.पी. सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और उसका साथी मोहम्मद हसन, जो कि सैजना गांव का ही रहने वाला है, बरेली से हेरोइन लेकर आए थे और इसे सितारगंज में बेचने की योजना थी। हालांकि, पुलिस के दबिश के दौरान मोहम्मद हसन फरार होने में कामयाब रहा।

स्मैक सप्लाई का बड़ा नेटवर्क, कई नाम आए सामने

पुलिस पूछताछ में तसब्बर हुसैन ने बताया कि वह और उसका साथी लंबे समय से इस धंधे में लिप्त हैं और आसपास के इलाकों में स्मैक की सप्लाई करते हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है। पूछताछ में पुलिस को अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम भी मिले हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ पहले से हैं आपराधिक मामले

गिरफ्तार तस्कर तसब्बर हुसैन पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना किच्छा में उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *