Rudrapur: रुद्रपुर एनएच पर रोडवेज बस चालक पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Rudrapur: रुद्रपुर एनएच पर रोडवेज बस चालक पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
शेयर करे-

Rudrapur: द्रपुर नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े रोडवेज बस चालक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम परताशपुर निवासी यूपी रोडवेज बस चालक सतीश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी की दोपहर वह बरेली डिपो की बस लेकर काशीपुर जा रहे थे, जिसमें कंडक्टर सुनील कुमार और चार यात्री सवार थे। काशीपुर रोड पर एक बारात घर के पास पास न देने पर बाइक और स्कूटी सवार चार युवकों ने बस को रोकने का इशारा किया। बस नहीं रोकने पर एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली बस के शीशे को छेदकर चालक की सीट के ऊपर टिन में जा लगी। पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान प्रियांशु बाठला, प्रथमपाल, अक्षय सागर और हर्षदीप सिंह के रूप में हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार रात पुलिस ने रुद्रपुर के वन स्टॉप सेंटर ब्लॉक रोड से प्रियांशु और प्रथमपाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हर्षदीप और अक्षय फरार हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल तमंचा, एक कारतूस और स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास हथियार था, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई के डर से उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, आरोपियों का कहना है कि बस चालक ने जानबूझकर उन्हें पास नहीं दिया और हाथ निकालकर पीटने का इशारा किया, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने फायरिंग की। इस घटना के बाद आरोपी बिलासपुर की ओर भाग गए थे। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित रावल, नवीन बुधानी, चंदन बिष्ट, देवेंद्र मेहता आदि शामिल रहे। पुलिस टीम के इस खुलासे पर एसएसपी ने उन्हें पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *