Rudrapur: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुद्रपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड औद्योगिक क्रांति 2.0 की दिशा में ऐतिहासिक पहल की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास को गति देने हेतु ₹1342 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उस संकल्प का सशक्त प्रतिबिंब था, जिसके माध्यम से उत्तराखंड को औद्योगिक निवेश के राष्ट्रीय मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निवेश केवल पूंजी प्रवाह नहीं, बल्कि यह उत्तराखंड के युवाओं की आकांक्षाओं, राज्य के उज्जवल भविष्य और देवभूमि की सामूहिक क्षमता में व्यक्त किया गया विश्वास है। इस निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे राज्य औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकगण समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar