Rudrapur: रुद्रपुर में चरस की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

Rudrapur: रुद्रपुर में चरस की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार
शेयर करे-

Rudrapur: ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने संयुक्त अभियान में चरस की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शनिवार रात को एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय और एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कंचनतारा रोड पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया। युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन भीड़भाड़ के चलते पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुमित गुप्ता निवासी रामपुर रोड, हल्द्वानी बताया। उसकी तलाशी लेने पर मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये मिले, जबकि स्कूटी की डिक्की में रखे थैले से 2 किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुई। सुमित ने पुलिस को बताया कि यह चरस उसे चचेरे भाई शुभम गुप्ता से मिली थी, जो मंडी में आढ़त का काम करता है।

पांच हजार रुपये के लालच में बना तस्कर

सुमित ने बताया कि वह एक कंपनी में पाइप बेचने का काम करता है, लेकिन चरस की डिलीवरी के बदले उसे पांच हजार रुपये मिलने थे, जिसके लालच में वह यह काम करने लगा। पुलिस जांच में सामने आया कि सुमित नशा तस्करी में पहले से ही संलिप्त है और उसके मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *