Rudrapur News: कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, चार की मौत

Rudrapur News
शेयर करे-

For Latest Rudrapur News Click Here

Rudrapur News: रुद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। कार ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय ये लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल दिखाने के बाद घर लौट रहे थे।

हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35), और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी, सुभाष कॉलोनी की मौत हो गई। वहीं, कांति देवी (38), ललिता (36), और कार चालक बबलू (27), निवासी बरेली, घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतकों और घायलों की जानकारी
ज्योतिः गर्भवती महिला, बिहार की निवासी, डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। पति रविन्द्र सहनी कंपनी में काम करता है।
उर्मिलाः ज्योति की जेठानी, जिनके पति का देहांत हो चुका है। उर्मिला के पांच बच्चे हैं और वह मजदूरी करती हैं।
विभाः उर्मिला की देवरानी, पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं और उनके दो बच्चे हैं।
मनोज साहनीः ई-रिक्शा चालक, चार बच्चों के पिता, आरएएन स्कूल के पास सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते थे।

Rudrapur News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *