Rudrapur News: गदरपुर थाना पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1.16 किलो चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपये से अधिक है। आरोपी चरस की खेप पहाड़ी जिलों से मंगाकर तराई क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात गदरपुर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस टीम गूलरभोज तिराहे से डोगपुरी होते हुए झगड़पुरी स्थित मनराज एग्रो इंडस्ट्रीज के पास पहुंची। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर आते हुए दिखा। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार ने तेजी से मोड़ लिया और भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने उसे तत्काल रोक लिया और तलाशी ली। तलाशी में आरोपी के पास से 1.16 किलो चरस बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान इकरार पुत्र अबरार, निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप लोहाघाट से लेकर आता था, जिसे नवीन नामक युवक सप्लाई करता है। इकरार ने यह भी खुलासा किया कि वह चरस को 900 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बेचता था।
गदरपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और चरस तस्करी के मामले में जांच को तेज कर दिया है। साथ ही, आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से अन्य तस्करों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश जाएगा। पुलिस की लगातार गश्त और सक्रियता से ऐसे तस्करों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।
For Latest Rudrapur News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar