Rudrapur News: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा। इस बड़े आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, और खेल विभाग ने समय पर सभी कार्यों को पूरा करने का दावा किया है। इसी क्रम में, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को रुद्रपुर स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया।
कुमाऊं कमिश्नर ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम और साइकिलिंग ट्रैक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली और काम की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से, दीपक रावत ने इंडोर स्टेडियम की लाइटिंग, वेंटिलेशन और पानी निकासी की व्यवस्था को समय से पहले सही करने को कहा।
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में तीन प्रमुख खेल—हैंडबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग—आयोजित होंगे। इन खेलों में लगभग 1500 खिलाड़ी रुद्रपुर में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।
दीपक रावत ने कहा कि प्रशासन ने खेलों की तैयारी के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। खिलाड़ियों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
For :atest Rudrapur News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar