Rudrapur News: मौलवी प्रकरण को लेकर दो पक्ष् भिड़े, फायरिंग

Rudrapur News
शेयर करे-

For Latest Rudrapur News Click Here

Rudrapur News: रुद्रपुर क्षेत्र के मलसी गांव में हुए मौलवी प्रकरण के बाद बड़ा बवाल हो गया है। आरोप है कि मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे पक्ष और दूसरे पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। फायरिंग होने की बात सामने आ रही है। मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार मलसी गांव में अवैध मदरसे में बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में गांव का नबी हसन बच्चियों के परिवार की तरफ से पैरवी कर रहा था। नबी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी धमकियां मिल रही थीं।

मंगलवार रात इसी मामले को लेकर नबी हसन और मोहम्मद खुर्शीद के बीच विवाद हो गया। नबी हसन के घर हुए विवाद ने बवाल खड़ा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद पथराव हो गया। इसमें एक पक्ष के शाहिद अहमद, मोहम्मद यूसुफ, कबीर अहमद और दूसरे पक्ष के नबी हसन, उनकी पत्नी आयशा और आरफा हसन घायल हो गए। एक पक्ष के तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर लोगों की भीड़ लग गई।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मौलवी प्रकरण में नबी हसन पैरवी कर रहा था। इस मामले को लेकर दूसरा पक्ष इससे नाराज था। इसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग नबी हसन से बातचीत के लिए आए थे जिसके बाद मारपीट और बवाल हो गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मारपीट की सूचना के बाद एसपी सिटी मनोज कत्याल एएसपी निहारिका तोमर फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। एसपी सिटी ने बताया कि गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। अराजकता करने वालों पर कड़ी कार्यवाही को जायेगी।

Rudrapur News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *