Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोतवाली हल्द्वानी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 14.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे वह बिना नंबर वाले ई-रिक्शा में परिवहन कर रहा था।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत की गई, जिनकी ओर से जनपद में नशे के रोकथाम के लिए अभियान चलाने और प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस और एएनटीएफ की टीमों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
कोतवाली हल्द्वानी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को चैकी हीरानगर क्षेत्र के स्टेडियम रोड, बद्रीपुरा के पास चेकिंग के दौरान एक नीले रंग के ई-रिक्शा को रोका। यह ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट के था, जिसके चालक से जब पूछताछ की गई तो टीम ने उसकी सीट के नीचे की गद्दी में छिपाकर रखी गई अवैध स्मैक की खेप को बरामद किया।
बरामद स्मैक का वजन 14.92 ग्राम था। आरोपी की पहचान योगेश चन्द्र आर्य (34) पुत्र इन्द्र लाल के रूप में हुई, जो चांदनी चैक घुड़दौड़ा थाना कोतवाली हल्द्वानी का निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त टुकटुक को सरज कर दिया है। पुलिस टीम में हीरानगर चैकी प्रभारी विजय कुमार, एसआई एएनटीएफ मोहन सिंह सोन, हे.कां. पूरन मेहरा, राजेन्द्र जोशी, अरविन्द सिंह कार्की शामिल रहे।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar