वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, कीवियों से बदला लेने को बेताब टीम इंडिया।

वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, कीवियों से बदला लेने को बेताब टीम इंडिया।
शेयर करे-

धर्मशाला। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी रविवार भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मैच धर्मशाला में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

2019 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन की करीबी हार की वजह से टीम बाहर हो गई। अगर बात करें दोनों टीमों की तो अब तक कुल 116 वनडे दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते। 7 मैच बेनतीजा रहे। एक मैच टाई हुआ। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में 9 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने पांचख् और भारत को तीन मैचों में विजय मिली है। 2019 में हुआ पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था। भारत वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2003 में जीता था। उसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला सीधे 2019 वर्ल्ड कप में हुआ, जहां एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा, और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली। यानी टीम इंडिया को टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है।

 

वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, कीवियों से बदला लेने को बेताब टीम इंडिया।

 

 

 

वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, कीवियों से बदला लेने को बेताब टीम इंडिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *