Dehradun News: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 15 नवंबर से विभिन्न खेलों के लिए ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, 16 नवंबर से भारतीय ओलंपिक संघ (प्व्।) की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो गया है। यह दौरा राज्य में खेलों की तैयारियों का मूल्यांकन करेगा और फाइनल रिपोर्ट IOA को सौंपेगा।
विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अवस्थापना और व्यवस्थाओं की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 15 नवंबर से विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए चार स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप शुरू किए गए हैं।
रुद्रपुरः वॉलीबॉल और हैंडबॉल
हल्द्वानीः फुटबॉल
देहरादूनः रग्बी
अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड का खेल विभाग पूरी तरह से सक्रिय है और अगले कुछ दिनों में सभी खेलों के कैंप नियमित रूप से शुरू हो जाएंगे।
हालांकि, ट्रेनिंग कैंप शुरू होने में देरी के कारण कई खेल संघों ने अपनी असहमति जताई है। खेल संघों का कहना है कि कैंप आयोजन के लिए आवास और भोजन दरों में संशोधन की उम्मीद थी, लेकिन पुराने दरों पर ही नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके चलते कुछ खेल फेडरेशनों ने तब तक कैंप न शुरू करने की योजना बनाई है, जब तक नए दर लागू नहीं हो जाते।
खेल विभाग ने इस पर स्पष्ट किया है कि आवास और भोजन दरों को लेकर नए रेट जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि 20 नवंबर के बाद सभी खेलों के कैंप सुचारू रूप से संचालित होने लगेंगे।
16 नवंबर से भारतीय ओलंपिक संघ की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुकी है। इस दौरान IOA राज्य में राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रस्तावित सभी स्थलों का निरीक्षण करेगी।
GTCC का यह दौरा राज्य की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए बेहद अहम है। निरीक्षण के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट भारतीय ओलंपिक संघ को सौंपेगी, जिससे यह तय होगा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए कितना तैयार है।
उत्तराखंड के लिए बड़ा मौका: राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए न केवल खेलों के क्षेत्र में बल्कि राज्य की विकास योजनाओं के लिए भी एक बड़ा अवसर है। खेल विभाग का मानना है कि आगामी खेलों से न केवल खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड में खेल अवस्थापना के विकास को भी नई गति मिलेगी। राज्य सरकार और खेल विभाग अब पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और सफल बन सके।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar