देहरादून। लीजेंड्स लीग मैच खेलने के लिए खिलाडिय़ों की टीम देहरादून पहुंच चुकी है। 24 नवंबर को शाम सात बजे से पहला मुकाबला खेला जाना है। इन मैचों में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शामिल होंगे। इसके अलावा देशी और विदेशी टीमों के भी कई खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। वहीं पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने गुरूवार को देहरादून के क्लाक टॉवर स्थित एक गेमिंग सेंटर का उदघाटन किया। जहां उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि, आगामी 24, 25 और 26 नवंबर को देहरादून में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के तीन मैच होने हैं जिसके लिए 23 नवंबर से ही देहरादून में तमाम प्रसिद्ध क्रिकेटरों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 24 नवंबर को भीलवाड़ा किंग और मणिपाल टाइगर्स के बीच शाम 6 बजे से मैच खेला जाएगा। हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स टीम के कैप्टन हैं। वहीं, इरफान पठान भीलवाड़ा किंग के कप्तान हैं। यूसुफ पठान भी भीलवाड़ा किंग टीम में हैं।
अगले दिन शनिवार 25 नवंबर को शाम 6ः30 बजे से इंडिया कैपिटल और साउदर्न सुपरस्टार के बीच मैच होगा। रविवार 26 नवंबर को गुजरात टाइटन और अर्बन राइजर के बीच मैच होगा। रविवार का मैच दिन में 3 बजे से खेला जाएगा। हरभजन सिंह के साथ ही सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर इन मैचों में शामिल होने दून पहुंचेंगे। यहां पर उल्लेख कर दें कि बीती 18 नवंबर से ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत झारखंड की राजधानी रांची से हो चुकी है। देहरादून के बाद जम्मू और फिर वेगास में मैच होंगे। आखिरी के पांच मैच सूरत में खेले जाएंगे।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ,मंत्री रेखा आर्या ने वाहनों को किया रवाना।।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ,मंत्री रेखा आर्या ने वाहनों को किया रवाना।।
Chief Editor, Aaj Khabar