मिशन वर्ल्ड कपः भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला आज।

मिशन वर्ल्ड कपः भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला आज।
शेयर करे-

चेन्नई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार 8 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। मैच के पहले टीम इंडिया के लिए परेशानी वाली खबर है। टॉप फॉर्म में चल रहे ओपनर शुभमन गिल के खेलने पर संशय पैदा हो गया है। शुभमन को तीन दिन पहले डेंगू हो गया था। ऐसे में अगर शुभमन नहीं खेले तो उनकी जगह ईशान किसन को मौका दिया जा कसता है। टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप जीता और इसके बाद तीन मैचों की वन डे सीरिज में इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से शिकस्त दी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हालिया रिकॉर्ड परेशानी का सबब इसलिए भी है, क्योंकि वो भारत आने से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाकर आई है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलने थे। हालांकि, ये दोनों ही बारिश की वजह से नहीं हो सके। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्म-अप गेम में पाकिस्तान को हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 149 वनडे खेले गए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 83 और भारत ने 56 मैच जीते हैं। 10 मैच बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए। 8 में ऑस्ट्रेलिया और महज 4 में भारत को जीत मिली है। पिछला मुकाबला भारत ने जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *